Book Ad



हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ पोर्टल हुआ लॉन्च, 28 लाख से ज्यादा बुजुर्ग उठा सकते हैं फायदा, ये रहा पोर्टल लिंक

tirth yatra yojana


Haryana News: हरियाणा में बुजुर्गों के लिए सरकार ने बड़ी योजना को अमलीजामा पहना दिया है। मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इससे बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा का आवेदन घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकेगा।


करुक्षेत्र में मंगलवार को पवित्र ब्रह्मसरोवर तट जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा, जब पुरूषोत्तमपुरा बाग में श्री राम जी का भक्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश भर की श्री रामलीला कमेटियों को सम्मानित किया। समारोह में करीब दो हजार लोग शामिल हुए। श्री रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि सुबह से ही पहुंचने लगे और उनका पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।



मुख्यमंत्री ने जय श्री राम के उद्घोष के बीच श्री रामलीला समितियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बेहद नेक काम में लगे हैं और इसे आगे बढ़ाएं, जिसमें सरकार भी हर संभव सहयोग करेगी। श्री रामलीला केवल एक मंचन एवं कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह जीवन का आधार है। यह आने वाली पीढ़ी को सही राह दिखा रहा है।


श्री राम लीला की शुरुआत कब हुई, यह आज भी शोध का विषय है। लेकिन अलग-अलग मान्यताएं हैं कि श्री राम लीलाएं उनके बचपन से ही शुरू हो गईं, जबकि यह भी कहा जाता है कि श्री राम के वनवास के बाद अयोध्या लौटने के बाद श्री राम लीलाएं की जाने लगीं। आज पूरा देश श्रीराम के आदर्शों पर चलकर विश्वगुरु बनने की राह पर है।


तीर्थयात्रा पोर्टल लॉन्च, कहा जाएगा तीर्थों के मुफ्त दर्शन


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को तीर्थ स्थलों पर जाने की अनुमति देने की योजना बनाई है, जिसे हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करनाल से लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को समारोह के दौरान इस योजना का पोर्टल लॉन्च किया। 


अब बुजुर्गों का आवेदन ऑनलाइन हो सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप saralharyana.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि हरियाणा के 28 लाख बुजुर्ग मुफ्त में तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने श्रीराम भक्तों से 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का भी आह्वान किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url