BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana Weather Alert : हरियाणा में हिमाचल की बर्फबारी का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Haryana -Weather Update


Haryana Weather Alert: हरियाणा में मौसम पूरी तरह से अब बदल गया है। कड़ाके की ठंड का दौरा लौट आया है। 


हिमाचल प्रदेश में चल रही बर्फबारी के चलते अब हरियाणा में भी ठंड बढ़ने लगी है। इसका असर ये रहा है कि कई शहरों में पारा दो-से तीन डिग्री तक गिर गया है। 


हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम 7.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की और गिरावट आएगी। दिन का तापमान भी गिरने लगा। 


सोमवार को अंबाला का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 21.6 डिग्री रहा। भिवानी में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।



अगले 10 दिनों का मौसम


फिलहाल अगले चार-पांच दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है। हालांकि, रविवार शाम को रेवाडी में 0.5 एमएम और मेवात में एक एमएम बारिश हुई। 


वहीं, सोमवार को भी कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। इसके चलते सुबह और रात में दृश्यता 50 मीटर से कम दर्ज की गई। 


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी सुबह घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए फिर से अलर्ट जारी किया है।


Comments0

Type above and press Enter to search.