चंडीगढ़: हरियाणा में एक्साइज टैक्सेशन विभाग की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू हो गई। इसकी शुरुआत सीएम मनोहर लाल ने की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि इस स्कीम के लॉन्च होने के बाद अगर विवादित टैक्स की रकम 50 लाख रुपये है तो इसका 30 फीसदी देना होगा और अगर 50 लाख रुपये से ज्यादा है तो इसका 50 फीसदी देना होगा।
योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के सहयोग के लिए विवाद समाधान योजना शुरू की गई, जिसके तहत अब तक एक दर्जन से अधिक योजनाओं पर काम किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रति व्यक्ति टैक्स कलेक्शन में हरियाणा पूरे देश में बड़े राज्यों में सबसे आगे है। आज 7 अलग-अलग तरह की टैक्स समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएं शुरू की गई हैं।
Comments0