Haryana News : हरियाणा को मिलेगा SYL का पानी! 28 दिसंबर को होगी पंजाब-हरियाणा की बैठक

Haryana Cm


Haryana News : सतलुज यमुना लिंक नहर (SYL) मुद्दे पर 28 दिसंबर को शाम 4 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोहर लाल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की 103 और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 107 कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की। PWD ने भी हरियाणा में आठ टोल बंद करने की घोषणा की।


सीएम ने कहा कि राज्य की सभी 2274 अनियमित कॉलोनियों की अधिसूचना पूरी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। इससे पहले हरियाणा में 1673 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। आज की 210 कॉलोनियों को मिलाकर 1883 कॉलोनियां नियमित हो जाएंगी।


सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने 10 साल में 874 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया। उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से नियमित सर्वेक्षण किया जाएगा।


सीएम ने बताया कि होडल, नूंह, पटौदी टोल 5 दिसंबर 2024 को बंद रहेंगे। पुन्हाना, सुनहेरा रोड पर टोल 18 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। जाटौली टोल 1 जनवरी को बंद रहेंगे।

Next Post Previous Post