BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

Haryana Assembly Session 2023 : तीन दिन ही चलेगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में फैसला

Haryana Assembly Session 2023


चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में सत्र की अवधि तय कर दी गई है। 


शीतकालीन सत्र सिर्फ तीन दिन तक चलेगा। बैठक के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।


गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शीतकालीन सत्र सिर्फ तीन दिन चलेगा। बीएसी की बैठक में विपक्ष के नेता ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी लेकिन सर्वसम्मति से सत्र को तीन दिन का ही रखने का फैसला लिया गया।


विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15, 18 व 19 दिसंबर को 11 से 6 बजे तक चलेगा। 


माना जा रहा है कि इस शीतकालीन सत्र में सरकार कई अहम मुद्दों को टेबल पर रख सकती है। विपक्ष भी कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Comments0

Type above and press Enter to search.