Haryana News: हरियाणा नए साल पर आई यातायात को लेकर बड़ी खुशख़बरी, रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 600 बसें

Naya Haryana News: नए साल में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 600 बसें और शामिल होंगी। इनमें 500 सामान्य बसें और 100 वातानुकूलित बसें शामिल हैं। कुछ मिनी बसें भी खरीदी जाएंगी, त…

Image
Haryana Roadways


Naya Haryana News: नए साल में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 600 बसें और शामिल होंगी। इनमें 500 सामान्य बसें और 100 वातानुकूलित बसें शामिल हैं। कुछ मिनी बसें भी खरीदी जाएंगी, ताकि पहाड़ी इलाकों में इन बसों का इस्तेमाल किया जा सके। मिनी बसों के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। करीब 15 दिन में बसों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही 500 सामान्य बसें और 100 वातानुकूलित बसों की खरीद का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही 600 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब तक हरियाणा रोडवेज ने 155 एसी बसें खरीदी हैं।



रोडवेज ने 100 बसें और खरीदने का फैसला किया


इन बसों में यात्रियों की रुचि को देखते हुए रोडवेज ने 100 बसें और खरीदने का निर्णय लिया है। इसके अलावा करीब 500 सामान्य बसें भी रोडवेज द्वारा खरीदी जाएंगी। हरियाणा रोडवेज पहले ही 375 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला कर चुका है। अगले साल से ये बसें हरियाणा में आ जाएंगी।


हरियाणा रोडवेज का बस बेड़ा बढ़ेगा


इस वर्ष हरियाणा रोडवेज द्वारा बड़ी संख्या में बसें खरीदी गई हैं। चूंकि रोडवेज का बेड़ा 5200 से अधिक होना है और हर साल बड़ी संख्या में बसें भी बेकार हो जाती हैं। इसलिए बसों की मांग को देखते हुए अब रोडवेज ने एसी बसों का बेड़ा बढ़ाने का फैसला किया है। रोडवेज पहले से ही चंडीगढ़ से दिल्ली-गुरुग्राम के लिए वोल्वो बसें चला रहा है।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर