Haryana News : विनेश फौगाट के परिवार वालों ने सुरक्षा लेने से किया इंकार, धमकी भरे कॉल के चलते भेजे गए थे दो जवान

Haryana News : महिला पहलवानों के प्रदर्शन को दौरान धमकी भरे कॉल आने की शिकायत के चलते पहलवान विनेश फौगाट की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान भेजे गए थे लेकि…

Image
Vinesh Phogat


Haryana News : महिला पहलवानों के प्रदर्शन को दौरान धमकी भरे कॉल आने की शिकायत के चलते पहलवान विनेश फौगाट की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान भेजे गए थे लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें वापस कर दिया। 


बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान धमकी भरे कॉल आने की शिकायत दी गई थी। इसके चलते सुरक्षा के लिए जवानों को भेजा गया था। फिलहाल विनेश बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रही हैं।


भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। बाद में पहलवानों ने न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। विनेश ने धमकी भरा कॉल आने की शिकायत की थी।



इस पर केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान उनके घर भेजे गए। विनेश के परिवार ने उन्हें ये कहकर लौटा दिया कि फिलहाल किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। बताया गया है कि परिजनों ने लिखकर दे दिया है कि फिलहाल उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।


आपको बता दें कि विनेश फौगाट हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में रहतीं हैं।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर