Book Ad



प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट हुई सख्त, हरियाणा, पंजाब और यूपी सरकार से कहा तुरंत रोके पराली जलाना

Farmer Prali


Naya Haryana News :  उत्तर भारत में लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट से अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान को फसल अवशेष (पराली) जलाने पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया।


शहर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली को साल-दर-साल इसी स्थिति में नहीं छोड़ा जा सकता। इस पर अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है।


साथ ही SC ने दिल्ली सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नगर निगम का ठोस कचरा खुले में न जलाया जाए।


पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर बार राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती। किसानों को भी इसे रोकने में सहयोग करना होगा।


आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की वजह से लॉकडाउन जैसे हालात हो गए है। यहां ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली और हरियाणा में स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url