एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाईं सिरसा की छोरी, जीता रजत पदक

सिरसा: 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कजाकिस्तान में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिरसा की बेटी भूमिशा शर्मा ने रजत पदक जीतकर सिरसा और देश का नाम रोशन किया है।  भूमिशा शर्…

Image
Bhumisha Sharma



सिरसा: 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कजाकिस्तान में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिरसा की बेटी भूमिशा शर्मा ने रजत पदक जीतकर सिरसा और देश का नाम रोशन किया है। 


भूमिशा शर्मा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर पूरे विश्व में सिरसा जिले का नाम रोशन किया है।


भूमिशा के कोच और पिता राहुल शर्मा ने बताया कि भूमिषा शर्मा 4 साल की उम्र से ही बॉक्सिंग में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 


शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, दादी प्रेमलता शर्मा और मां सीमा शर्मा को दिया, जिनके सहयोग से वह सफल हो पाई हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए।



वे ही थे जिन्होंने उसका सबसे अधिक समर्थन किया। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि भूमिशा शर्मा का चयन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप ट्रायल के लिए हुआ है, जो 7 से 10 नवंबर तक रोहतक में होगा। 


आपको बता दें कि भूमिशा के पिता और कोच राहुल शर्मा पिछले 20 वर्षों से स्पोर्ट्स विजन बॉक्सिंग एंड फिजिकल फिटनेस सेंटर, हिसार रोड, सिरसा में लड़कियों और जरूरतमंद लड़कों को मुफ्त बॉक्सिंग कोचिंग दे रहे हैं।


भूमिशा के पिता और कोच राहुल शर्मा ने एईओ अनिल कुमार, हरबंस और बॉक्सिंग कोच सतबीर और नीटू, डीएसओ शमशेर सिंह और सभी जिला कोचिच को समय-समय पर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर