डबवाली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री पूनम गोदारा तेजाखेड़ा डबवाली के साथ लगते राजस्थान के संगरिया व सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रों मे जाकर वहां आप उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार को गति दे रही हैं। इस दौरान वह अपनी टीम सदस्यों के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं करने के अलावा डोर-डोर कैंपेन चलाते हुए मतदाताओं को आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनहितैशी नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं।
पूनम गोदारा का यह कंपेन जबरदस्त रंग दिखा रहा है व बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर आप उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोट देकर उन्हें जिताने का विश्वास दिला रहे हैं।
पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने बताया कि संगरिया में आप उम्मीदवार संदीप सरां व सादुलशहर में आप उम्मीदवार गुरविंदर कौर बराड़ को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। राजस्थान में आमजन दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। राजस्थान के लोगों को सरकार महंगे दामों पर बिजली दे रही है जबकि दिल्ली व पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकारों द्वारा हर घर में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब में आप की सरकार बिजली फ्री दे सकती है तो राजस्थान में सरकार बिजली फ्री क्यों नहीं दे सकती? वहीं, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में आप की सरकार बनने पर वहां भी लोगों को 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने का वायदा किया है। इसके अलावा राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त करने, 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 रुपए सम्मान राशि देने, सेवा के दौरान शहीद होने वाले सैनिक के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने व विभिन्न विभागों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की गारंटी भी केजरीवाल ने दी है। आम आदमी पार्टी आमजन को बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि सुविधाएं निशुल्क देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
पूनम गोदारा ने आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार न तो कानून व्यवस्था को बनाने में सक्षम है न ही लोगों को कोई सहूलियतें देने के लिए कुछ कर रही है। गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग बड़े ही दुखी हैं, उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं। इसके विपरीत भाजपा मुख्य मुद्दों व आमजन की समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने में ही लगी रहती है। भाजपा जात-पात व धर्म के नाम पर राजनीति करने में व्यस्त हैं और लोगों को सुविधाएं व राहत देने में उनकी रूचि व ध्यान ही नही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग भी राजस्थान में भी एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना चाहते हैं ताकि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर राजस्थान प्रदेश में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया हो सकें। इस अवसर पर अभिषेक गोदारा, बलविंद्रर बराड़, गुरचरण सिंह फौजी, जसदेव सिंह निक्का, दर्शन सरां, दर्शनकौर, सरोज मानव, कुलदीप दीपा, जगन, तेजा सिंह, रंजीत कंबोज, राजा सिंह, रणदीप सिंह, परमजीत कौर, जसप्रीत कौर व दविंदर कौर आदि साथ हैं।
Comments0