महम विधायक बलराज कुण्डू ने जुलाना हलके को दिया बड़ा तौहफा, सैंकड़ों छात्राओं को होगा फायदा

Naya Haryana News : जुलाना हलके की बहन-बेटियों की शिक्षा के लिए 22वीं निःशुक्ल बस को हरियाणा जनसेवक पार्टी के अध्यक्ष और महम विधायक बलराज कुण्डू ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई…

Image

Balraj Kundu


Naya Haryana News : जुलाना हलके की बहन-बेटियों की शिक्षा के लिए 22वीं निःशुक्ल बस को हरियाणा जनसेवक पार्टी के अध्यक्ष और महम विधायक बलराज कुण्डू ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई।


उनका ये प्रयास सैंकड़ों छात्राओं के लिए मददगार साबित होगा।

 

इस बस द्वारा निम्न गाँवों की बहन-बेटियों को घर से रोहतक यूनिवर्सिटी तक आने जाने में मदद मिलेगी।


कहां से कहां तक चलेगी बस?


👉 मेहरड़ा :- सुबह 7 बजे 

👉 लजवाना कलां :- सुबह 7:30 बजे 

👉 अकालगढ़/मोटा आला (बुढ़ा खेड़ा) :- सुबह 7:50 बजे 

👉 हथवाला :- सुबह 8 बजे 

👉 किलाज़फरगढ़ :- सुबह 8:10 बजे 

👉 पौली :- सुबह 8:20 बजे 

👉 लाखनमाजरा :- सुबह 8:30 बजे 

👉 रोहतक :- सुबह 9 बजे


You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर