BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

LPG Cylinder Price Hike : दिवाली से पहले मोदी सरकार ने दिया महंगाई गिफ्ट, एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये महंगा

LPG Cylinder Price Hike


नई दिल्ली: दिवाली से पहले आम लोगों को मोदी सरकार ने महंगाई का गिफ्ट दिया है। नवंबर की पहली तारीख से जनता को महंगाई का झटका लगा है।


दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा किया है। 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। 

हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है उसकी कीमतों में भी जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है।



अब कितने रुपये में मिलेगा सिलेंडर

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। 

अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था। 

वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी। 

महीने भर में इतने बढ़ गए दाम 

एक ओर जहां बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ा है। 


पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और इजाफा किया गया है। 


Comments0

Type above and press Enter to search.