चंडीगढ़. देशभर में ठंड का मौसम शुरू हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में स्कूलों के समय (Haryana School Time Table) में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि फिलहाल राज्य में स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक है।
नया समय ये होगा
स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. 15 नवंबर से एकल पाली वाले स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगा।
वहीं, 15 नवंबर से डबल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए भी नई टाइमिंग लागू कर दी गई है। इन स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा, जबकि शाम की शिफ्ट का समय रहेगा दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक।
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
Comments