School Closed in Haryana Due To Pollution: दिल्ली-एनसीआर समेत देश में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने करीब 14 जिलों को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में तो आज से स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश नर्सरी से प्राइमरी तक के स्कूलों पर लागू होगा।
गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश कल से सभी प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होगा।
इस बीच, फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को 12 नवंबर तक छुट्टी दे दी गई है। सोमवार सुबह AQI लेवल 500 दर्ज किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है।
झज्जर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि यह आदेश सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। 11 नवंबर तक छुट्टी रहेगी। यदि कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर के बाद एनसीआर से सटे 11 और जिलों में स्कूल बंद करने को लेकर एडवाजरी जारी की गई है। हालांकि अभी तक वहां कोई फैसला नहीं आया है।
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर के सभी डीसी को पत्र जारी कर यह अधिकार दिया था कि प्रशासन अपने स्तर पर फैसला लेकर स्कूल बंद कर सकता है।
इन जिलों पर जल्द आएगा फैसला
दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के 14 जिले शामिल हैं. जिसमें करनाल, जीन्द, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरूग्राम, फ़रीदाबाद, रेवाडी, महेंद्रगढ़, नूहं और पलवल शामिल हैं।
सरकार ने इन सभी जिलों के डीसी को स्कूलों के संबंध में निर्णय लेने की छूट दे दी है। इनमें से गुरुग्राम, झज्जर और फरीदाबाद में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
Comments