Book Ad



Haryana Roadways News: हरियाणा में शुरु हुई सेमी-डीलक्स बस सेवा, ये पूरा टाइम टेबल और किराया

Haryana Roadways News


Naya Haryana News, गुरूग्राम: गुरूग्राम से चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर आम जनता की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन गुरूग्राम डिपो ने गुरुवार से सेमी-डीलक्स बस सेवा शुरू की। 


डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम से चंडीगढ़ एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इसलिए, गुरुग्राम से दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ तक यह एसी सेमी-डीलक्स बस सेवा शुरू की गई है।


उन्होंने बताया कि इन बसों में किराया सामान्य बसों से डेढ़ गुना ज्यादा होगा। बसों की समय सारिणी के बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि गुरुग्राम से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और आईएसबीटी दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ के लिए पहली बस सुबह 3:45 बजे रवाना होगी। 


इसके बाद यह सुबह 4:45 बजे, सुबह 6:30 बजे, सुबह 7:45 बजे, दोपहर 12:45 बजे, शाम 5:45 बजे और रात 9 बजे चलेगी। चंडीगढ़ से गुरुग्राम के लिए सुबह 6:00 बजे और 11:40 बजे बसें चलेंगी। बस दोपहर 1:00 बजे, 3.20 बजे और 4.40 बजे रवाना होगी। समय रात 8.30 और 2.30 बजे तय किया गया है।


उन्होंने बसों के किराया की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि गुरुग्राम से दिल्ली के लिए 60 रुपये, पानीपत के लिए 190 रुपये, करनाल के लिए 265 रुपये, कुरुक्षेत्र के लिए 325 रुपये, शाहाबाद के लिए 360 रुपये, अम्बाला के लिए 390 रुपये, जीरकपुर के लिए 460 रुपये व चंडीगढ़ के लिए 485 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। 


महाप्रबंधक ने बताया कि इसके अतिरिक्त गुरुग्राम से आगरा, गुरुग्राम से जयपुर, गुरुग्राम से नारनौल तथा गुरुग्राम से सिरसा वोल्वों बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रीगण किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के पूछताछ केन्द्र के लैंडलाइन नम्बर-0124-2320222 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url