Book Ad



Haryana News : हरियाणा-पंजाब के किसानों का आज हल्ला बोल, इस माँग को लेकर डीसी कार्यालय कर रहे घेराव

Farmer Protest



Haryana News : पंजाब और हरियाणा के किसानों ने एक बार फिर बड़ा प्रदर्शनन कर रहे है। आज तड़के से ही किसानों ने डीसी कार्यालय का घेराव करना शुरु कर दिया है। 


दरअसल सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती के बाद पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब-हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ किसान डीसी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं।


पंजाब और हरियाणा में किसानों ने डीसी ऑफिस घेरने का ऐलान किया है। वहीं, ऐलान किया गया है कि किसानों को पराली जलाने पर जुर्माना नहीं देना होगा। यह आदेश उलट दिया जाएगा।


दरअसल, पंजाब में सख्त कार्रवाई करते हुए करीब 400 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं कई किसानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। अकेले अमृतसर में करीब 6.50 लाख किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। 


किसान संगठनों ने सभी किसानों से अपील की है कि अगर पराली जलाने पर उन पर जुर्माना लगता है तो जुर्माना न भरें। किसान संगठन यह मांग उठा रहे हैं और लगाए गए सभी जुर्माने वापस किए जाएंगे। इतना ही नहीं, किसानों को रेड लाइन में रखने और पासपोर्ट रद्द करने आदि जैसे आदेशों को भी वापस लेने की तैयारी शुरू हो गई है।


अगर किसानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द नहीं की गई तो किसान अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url