Book Ad



गन्ना किसानों के लिए आई Good News, खट्टर सरकार देगी अब 3200 रुपये एकड़, जल्दी करें आवेदन

Good News


Naya Haryana News, जींद: हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्रदेश में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल की है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कहा है कि जींद जिले में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 3200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। 


इसके लिए किसान गन्ना विकास अधिकारी एवं विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रोत्साहन देने के पीछे का कारण गन्ने के रकबे को बढ़ावा देना है ताकि गन्ने की खेती का दायरा बढ़ाया जा सके। 


उन्होंने बताया कि जिले में गन्ने का रकबा घटकर करीब साढ़े 11 हजार एकड़ रह गया है।


सहायक गन्ना अधिकारी डॉ. यशपाल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 


विभाग ने गन्ना प्रदर्शनी संयंत्र पर 3200 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने की योजना लागू की है।


वेबसाइट पर आवेदन करें


कृषि विकास अधिकारी डॉ. जैनेंद्र ने बताया कि किसान दो एकड़ तक अधिसूचित किस्म का गन्ना बोकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। 


उन्होंने बताया कि गन्ना बोने वाले किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url