Book Ad



Haryana News : पीजीटी संस्कृत शिक्षकों को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी खुशख़बरी, 17 साल बाद हुआ 395 शिक्षकों का प्रमोशन

Haryana News


Haryana News: पिछले 17 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पीजीटी संस्कृत शिक्षकों को हरियाणा सरकार ने खुशखबरी दी है। शिक्षा विभाग ने 2007 से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 395 शिक्षकों के प्रमोशन आदेश जारी कर दिए हैं।


सरकार के इस फैसले के बाद हरियाणा राजकीय संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद कौशिक के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी और प्रदेश भर से संस्कृत शिक्षक शिक्षा मंत्री कंवर पाल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मंत्री को पगड़ी बांधकर, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया। 


स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा को और अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।


राम प्रसाद कौशिक ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों और कलम से संस्कृत शिक्षकों के हित में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इस फैसले से हमारा 17 साल का वनवास खत्म हो गया है।


यह मांग काफी लंबे समय से लंबित थी, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गंभीरता से लिया और ऐतिहासिक फैसला लेकर हमें एक बड़ा तोहफा दिया है। 


कौशिक ने कहा कि 395 संस्कृत शिक्षकों का प्रमोशन हो चुका है और उन्हें पोस्टिंग भी मिल चुकी है। करीब 300 पद खाली हैं। जल्द ही वह भी उनके प्रमोशन से भर जाएगा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url