Haryana News : कोरोना महामारी को के दौरान दर्ज हुए केस होंगे वापिस, हरियाणा सरकार ने किया ऐलान

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना महामारी के दौरान दर्ज हुए मामले वापस होंगे। इसके लिए खट्टर सरकार ने ऐलान कर दिया है।  वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना…

Image

Corona Case Return


चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना महामारी के दौरान दर्ज हुए मामले वापस होंगे। इसके लिए खट्टर सरकार ने ऐलान कर दिया है। 


वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


नियमों का उल्लंघन करने पर 8275 एफआईआर दर्ज की गईं, जिसमें कुल 14 हजार 127 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा 1030 एफआईआर गुरुग्राम जिले में दर्ज की गईं।


झज्जर में 814, फरीदाबाद में 765, करनाल में 545 और रोहतक में 646 एफआईआर दर्ज की गईं। इन सभी एफआईआर के वापस होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर