Haryana News : हरियाणा में गरीब लड़कियों को कॉलेज में फ्री शिक्षा के ऐलान पर केजरीवाल ने सीएम खट्टर को घेरा, कह दी बड़ी बात
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को बड़ा ऐलान किया। सीएम खट्टर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि हरियाणा के उन परिवारों की बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये तक है।
यह सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगा। इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को घेरा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम खट्टर की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''शिक्षा सबके लिए मुफ्त होनी चाहिए, पूरी तरह से मुफ्त होनी चाहिए और अच्छी होनी चाहिए। इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे को अच्छी शिक्षा का अधिकार है।''
शिक्षा तो सबकी फ्री होनी चाहिए, पूरी फ्री होनी चाहिए और अच्छी होनी चाहिए। इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे का अच्छी शिक्षा का अधिकार है। https://t.co/9PpHYPe5Cu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2023
सीएम खट्टर ने क्या किया ऐलान?
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री खट्टर ने पोस्ट किया था, ''आज मैं हरियाणा के उन परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा करता हूं जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये तक है। यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जिनकी भी फीस होगी।'' उनका वहन सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही, 1,80,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों की कॉलेज शिक्षा (निजी और सरकारी) की आधी फीस का भुगतान सरकार करेगी।'