Haryana News : किसानों के समर्थन में आए अभय चौटाला, अब कर दिया बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही…

Haryana News, चंडीगढ़:  इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्ज मुक्ति जैसी मांगों को लेकर आंदोलन …

Image
Abhay chautala


Haryana News, चंडीगढ़:  इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्ज मुक्ति जैसी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया है। 


उन्होंने कहा कि 2021 में तीन काले कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए 13 महीने चले किसान आंदोलन को समाप्त कराने के लिए केंद्र की सरकार ने किसानों की मांगों को मानते हुए कृषि कानूनों को खत्म करने के साथ-2 एमएसपी पर कानून बनाने का भरोसा दिया था जिसके बाद किसानों ने केंद्र की सरकार पर भरोसा करते हुए आंदोलन समाप्त कर दिया था। 


किसानों की मांगों को पूरा करने का वादा किए दो वर्ष बीत गए है लेकिन आज तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाया गया है। किसानों से किए गए वादों को पूरा न करके भजापा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। 


उन्होंने कहा कि मैने किसान के घर जन्म लिया है और मेरे लिए किसान सर्वोपरि है। एमएसपी पर कानून की गारंटी किसानों का हक है और इनेलो की सरकार बनने पर किसानों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज पूरे प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, आशा वर्कर समेत कई सामाजिक संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। भाजपा गठबंधन की सरकार बजाए इनकी बातों को सुनकर उनकी समस्याओं का हल करने और मांगों को मानने के हठधर्मिता अपना रही है और गूंगी और बहरी बनी हुई है। 


आज चाहे किसान हो, मजदूर हो या छोटा व्यापारी हो सभी भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण कर्जे में डूबते जा रहे हैं। प्रदेश की जनता के सब्र का बांध अब पूरी तरह से टूट चुका है और आने वाले लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में भाजपा-जजपा को हराकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर