Naya Haryana News : हरियाणा AAP प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना है। उन्होंने प्रदेश में लचर शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा।
एक दिन पहले हाईकोर्ट की हरियाणा के शिक्षा पर फटकार और जुर्माने के बाद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में स्कूलों की हालत जर्जर हो चुकी है, बच्चे सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने कहा कि 'हाईकोर्ट ने कहा हरियाणा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है। सरकार स्वच्छ भारत का नारा देती है, स्कूलों में शौचालय तक नहीं है।’
सुशील गुप्ता ने कहा कि हद तो तब हो गई जब शिक्षा विभाग को मिली 10675 करोड़ रुपए की ग्रांट बिना इस्तेमाल किए वापस भेज दी गई।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग की 506 फाइलें पेंडिंग हैं और 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं।
ऐसे शिक्षा व्यवस्था देखते हुए हरियाणा की जनता अब अरविंद केजरीवाल को मौका देना चाहती है।
Comments