Haryana News : हरियाणा कैबिनेट में बड़ा फैसला, पिछड़ा वर्ग की 6 जातियां अनुसूचित जाति में की गई शामिल, नायक समूदाय के लिए केंद्र को लिखेंगे पत्र

Haryana Cabinet Meeting


Haryana News : हरियाणा कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र समेत कई फैसलों पर मुहर लगी। 15 दिसंबर से शुरू होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिनों का होगा। 


अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) को देखते हुए सरकार हर वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है। 


इसके तहत कैबिनेट बैठक में पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए में शामिल अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी, राय सिख जातियों को हरियाणा अनुसूचित जाति श्रेणी सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया। 


अब इन जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ मिलेगा। 


जंगम-जोगी जाति अब जंगम

कैबिनेट ने हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए सूची में क्रम संख्या 31 पर जंगम-जोगी जाति शब्द को संशोधित कर जंगम करने की मंजूरी दे दी है।


हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग राज्य के "नायक" समुदाय को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र भेजेगा। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।

Next Post Previous Post