Book Ad



Haryana Good News : चुनावी साल से पहले हरियाणा के युवाओं खुशख़बरी, खट्टर सरकार 60 हजार पदों पर करेगी भर्ती

Haryana Jobs
सांकेतिक तस्वीर



Naya Haryana : हरियाणा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में अब सरकार ने युवाओं को लिए नौकरियों का पिटारा खोलना शुरु कर दिया है।


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का लक्ष्य हर युवा को रोजगार से जोड़ने का है, ताकि प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और हरियाणा आत्मनिर्भर बने। 


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सरकारी नौकरियों को मिशन मैरिट में बदला है। 


पिछले 9 सालों में युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के 1 लाख 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। 


इस वर्ष 60 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य है, जिनमें से 41 हजार 217 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा, विगत 9 वर्षों में निजी क्षेत्र में भी रोजगार और स्व रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्‍ध करवाएं हैं।


परिणास्वरूप 47 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है।


मुख्यमंत्री आज सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 1 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले युवाओं से संवाद कर रहे थे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url