BSd0TSYiGpC7GSG9TpO6TpG7Td==

खट्टर सरकार ने लिया यू-टर्न, पानी के बिलों में 20 फीसदी बढ़ोतरी को लिया वापिस

Haryana News


चंडीगढ़ : प्रदेश की खट्टर सरकार ने पानी के बिलों में की गई बढ़ोतरी को अब वापिस ले लिया है। केवल वित्त वर्ष 2023- 24 में पानी के बिलों में 5 फीसदी की ही बढ़ोतरी की जाएगी। 

बीते चार सालों की शेष 20% की बढोतरी को वापस ले लिया गया है, जो लोग पानी का बिल जमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक आने के कारण बिल जमा करा चुके थे, उनकी जमा राशि को अगले बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। 

पानी के बिल जमा करने की तिथि बढ़ी

वहीं सरकार ने पानी के बिल जमा कराने की तिथि एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है।  

आपको बता दें कि एचएसवीपी ने 2018 में हर साल पानी के रेट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना में रेट नहीं बढ़ाए। अब एक साथ रेट बढ़ाए व एरियर भी जोड़ दिया था। 


Comments0

Type above and press Enter to search.