Liquor Shop Price Bid : हिसार में दो शराब ठेकों के लिए बीड 13 करोड़ 1 लाख 90 हजार रुपये लगी, इस ला बनाए गए 74 जोन

Liquor Zone : जिंदल चौक जोन के दो शराब ठेकों के लिए बीड 13 करोड़ 1 लाख 90 हजार रुपये लगी। इस जोन में जिंदल चौक और आईटीआई चौक के दो शराब ठेके आते हैं।  यह जोन डिस्कवरी लीकर हा…

Image

Liquor Shop Price Bid


Liquor Zone : जिंदल चौक जोन के दो शराब ठेकों के लिए बीड 13 करोड़ 1 लाख 90 हजार रुपये लगी। इस जोन में जिंदल चौक और आईटीआई चौक के दो शराब ठेके आते हैं। 

यह जोन डिस्कवरी लीकर हाउस द्वारा लिया गया है। इस जोन के लिए बेस प्राइस 10.20 करोड़ रुपये रखा गया था। यह जोन जिला का सबसे महंगा जोन रहा। 

इसके लिए रिगल वाइन ने 10.31 करोड़ रुपये की बीड लगाई थी। इंडस्ट्रियल एरिया जोन 7 करोड़ 88 लाख 90 हजार में छूटा। इसकी बीड भी डिस्कवरी वाइन ने लगाई थी। 

12 जून से नए ठेकेदार ठेके संभालेंगे। बीते साल 160 शराब ठेकों के मुकाबले इस बार 74 जोन के 148 ठेकों के लिए ई ऑक्शन करवाई गई।

रविवार शाम को पांच बजे डीसी सभागार में ऑक्शन आरंभ करवाई गई। सीटीएम राजेश खौथ और आबकारी विभाग के आलाधिकारी ऑक्सन में उपस्थित थे। 

सभी ठेकेदारों के समक्ष बीड ओपन हुई। जिसमें सर्वाधिक बीड देने वाले ठेकेदारों को ठेके अलॉट किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा ठेके डिस्कवरी लीकर, रिगल वाइन और कोहली वाइन आदि को अलॉट हुए हैं। 

रविवार को 64 जोन के लिए ही बीड हो सकी, बचे हुए 10 जोन के लिए जल्द ही ऑक्शन होगी, इसकी आगामी तारीख भी जल्द ही डिक्लेयर कर दी जाएगी।

इस बार 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया बेस प्राइस, बेस से ज्यादा पर छूटे ठेके

जिले में इस साल 12 शराब ठेके इस साल कम होंगे लेकिन शराब से राजस्व को बीते साल के मुकाबले 10 प्रतिशत तक ज्यादा बढ़ाया गया है। 

जिला में 148 ठेकों से 236 करोड़ राजस्व जुटाने का टारगेट रखा गया। बीते साल जिला में 160 शराब ठेके थे जिनका बेस प्राइस 186 करोड़ रखा गया था। 

यह ठेके 216 करोड़ में छूटे थे। इस बीड प्राइस को इस साल करीबन 10 प्रतिशत तक बढ़ाया है। इस बार दो ठेकों का एक जोन बनाया गया है, जो कि बीते साल 4 ठेकों पर एक जोन था। 

बीते साल 40 जोन थे, जो कि इस साल बढ़ाकर 74 जोन किए हैं।

शराब ठेकों के लिए ऑक्शन करवाई गई। जिला में सबसे महंगा ठेका जिंदल चौक जोन का 13 करोड़ 1 लाख 90 हजार रुपये का रहा। 74 जोन में से 64 जोन की बीडिंग हुई है, बचे हुए जोन की ऑक्शन भी जल्द करवाई जाएगी।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर