Book Ad



ITI Jobs : ITI पास युवाओं के लिए एक जरूरी खबर, फतेहाबाद डिपो में रखें जाएंगे 19 अप्रेंटिस, ऐसे करें अप्लाई

ITI Jobs


ITI Jobs : आईटीआई (ITI) कोर्सेज उत्तीर्ण कर चुके छात्रों के लिए खुशख़बरी आई है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग, फतेहाबाद डिपो द्वारा कुल 19 अप्रेंटिस रखें जाएंगे। इसके लिए महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और सूचना जारी की गई है।


महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि फतेहाबाद व टोहाना कर्मशाला के तहत, आईटीआई पास छात्रों के लिए 8 डीजल मैकेनिक, 3 वैल्डर, 3 इलैक्ट्रिशियन, 2 पेंटर, 2 मशीनिस्ट और 1 कारपेंटर ट्रेड पर विभिन्न समय अवधि के लिए रखें जाएंगे। 


19 से 28 मई तक कर सकते हैं आवेदन


महाप्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि इसके लिए संबंधित उम्मीदवार पोर्टल पर 19 से 28 मई की दोपहर बाद 3 बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


महाप्रबंधक ने बताया कि इसके अलावा डाक्यूमेंट्स की एक प्रति 2 जून को नए बस स्टैंड, फतेहाबाद में महाप्रबंधक कार्यालय, में सुबह 11 बजे स्वयं उपस्थित होकर जमा करवानी होगी। 


उन्होंने बताया कि इस बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए बस स्टैंड, फतेहाबाद के कार्यालय में विजिट कर सकते हैं।




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url