Haryana Police : हरियाणा पुलिस देश की सबसे श्रेष्ठ पुलिस है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रैकिंग में हरियाणा को शीर्ष स्थान मिल है।
देशभर में हरियाणा को पहली रैंक मिली है। सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए किए गए मासिक मूल्यांकन प्रगति डैशबोर्ड में हरियाणा पुलिस ने यह उपलब्धि हासिल की है।
हरियाणा पुलिस ने शुरु की नई सेवा
इस बीच, पुलिस ने एक और नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत शिकायतकर्ताओं को अब उनके मोबाइल पर हिंदी में भी एसएमएस भेजा जा रहा है।
इतना ही नहीं, एफआईआर स्टेटस अपडेट भी भेजे जा रहे हैं। इन संदेशों में एफआईआर डाउनलोड करने के लिंक भी शामिल हैं।
मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई स्टेट अपेक्स कमेटी फॉर द क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) की बैठक में यह खुलासा हुआ।
सीसीटीएनएस हरियाणा परियोजना का उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के प्रभावी उपयोग के माध्यम से नागरिक मित्रता को बढ़ाना, पुलिस संचालन में पारदर्शिता को बढ़ावा देना और नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण में सुधार करना है।
277 पुलिस स्टेशनों को किया गया अपग्रेड
प्रदेश के कुल 277 पुलिस स्टेशनों को बैंडविड्थ को अपग्रेड किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क कनेक्टिविटी के काम में तेजी लाने को कहा। इससे प्रदेशभर में साइबर क्राइम रोकथाम और सहायता योजना सहित नये बनाए गए 47 पुलिस स्टेशनों में 10 एमबीपीएस बैंडविड्थ मिल सकेगी।
बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के अलावा पुलिस, एनआईटी और हारट्रोन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सीसीटीएनएस प्रणाली को लेकर कई रिपोर्ट तैयार की हैं।
विशेष रूप से रक्का यानी मेडिको लीगल एग्जामिनेशन एंड पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिस्टम में डॉक्टर द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज को संबंधित स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी एचएसओ को सीसीटीएनएस के माध्यम से भेजने का नया प्रावधान किया है।
Comments0