Haryana Election 2024 : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दुष्यंत चौटाला पर बड़ा हमला, हरियाणा में सूपड़ा साफ, राजस्थान में एक सीट की तलाश!

Haryana Election 2024 :   हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। एक दूसरे पर हमले भी तेज कर दिए है। इस कड़ी…

Image

Haryana Election 2024


Haryana Election 2024 :  हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। एक दूसरे पर हमले भी तेज कर दिए है। इस कड़ी में सत्ता पर काबिज बीजेपी की सहयोगी जन नायक जनता पार्टी पर विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ी बयान दिया है।

हुड्डा ने कहा कि जेजेपी का 2024 के विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए वो राजस्थान में जमीन तलाश करने की तैयारी में जुटे है। आपको बता दें कि जेजेपी की और से राजस्थान में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। जिसको लेकर जेजेपी संगठन को तैयार करने में जुटी हुई है। 

खट्टर सरकार पर हुड्डा का तीखा प्रहार

हुड्डा ने कहा बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने प्रदेश के हालात खराब कर दिए है। प्रदेश में बेरोजगारी का तो ऐसा आलम है कि एक चपरासी के पद के लिए भी हाई क्वालीफायर बच्चे फार्म भर रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन प्रदेश हित का नहीं केवल स्वार्थ का गठबंधन है।

मंत्री बबली को दी हुड्डा ने नसीहत

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के मंत्री देवेंद्र बबली को एक अधिकारी पर भड़कने और उसे गुस्से में बाहर भगाने के मामले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक सम्मानित पद पर बैठे हुए व्यक्ति को अपनी भाषा का संयम रखना चाहिए। अपनी गरिमा में रहकर बात करनी चाहिए।

ओल्ड पेंशन को लागू करना होगा पहला फैसला

कर्नाटक में मची सियासी हलचल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संगठन से पार्टी जरूर मजबूत होती है और कर्नाटक चुनाव की वजह से संगठन बनाने में देरी हुई है। लेकिन अब जल्द ही सगंठन बन जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। हमारी सरकार जनहित के फैसले लेगी। कैबिनेट की पहली बैठक में ही ओल्ड पेंशन को लागू करने का काम किया जाएगा।

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम जारी


आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत गढ़ी सांपला किलोई के गांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी पर जमकर हमला बोला। वहीं बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी है।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर

Image