Haryana CM Jansamvad : विवादों से भरा रहा हरियाणा सीएम का सिरसा जनसंवाद, रानिया को मिली 119 करोड़ की सौग़ात, इन गावों को होगा कायाकल्प

Haryana CM Jansamvad : हरियाणा सरकार ने रानिया को बड़ी सौग़ात दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को सिरसा जिले के रनिया विधानसभा क्षेत्र में 119.44 करोड़ रुपये से …

Image



Haryana CM Jansamvad : हरियाणा सरकार ने रानिया को बड़ी सौग़ात दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को सिरसा जिले के रनिया विधानसभा क्षेत्र में 119.44 करोड़ रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।


इनमें 12.73 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का लोकार्पण और 106.70 करोड़ रुपये से अधिक की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।


इन गावों को ये मिला


Haryana CM Jansamvad

खट्टर ने जिले के ओट्टू गांव में एक कार्यक्रम के दौरान परियोजनाओं का उद्घाटन किया और इनमें मौजदीन गांव में 33-केवी सब-स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने बुढा भाना और साहूवाला-1 गांवों में सरकारी पशु औषधालयों का भी उद्घाटन किया, इसके अलावा तीन जलधाराओं के पुनर्निर्माण का काम भी किया जाएगा।


फतेहपुर नियामतखां में बनेगा स्कूल


इसके अलावा बनी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें फतेहपुर नियामतखां गांव में 4.90 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भवन व छात्रावास, नई सड़क का निर्माण व दूसरी सड़क का चौड़ीकरण शामिल है।


उन्होंने रानिया खंड में 22 जलधाराओं के रीमॉडलिंग कार्य की आधारशिला भी रखी।


सरपंच ने विरोध में दुपट्टा फेंका


सिरसा जिले में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बानी गांव की महिला सरपंच ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ अपना दुपट्टा फेंक दिया।


सरपंच नैना झोरड़ ने अपना भाषण गांव की मांगों के साथ शुरू किया, लेकिन जब उन्होंने हाल ही में अपने पति पर हुए कथित हमले का मुद्दा उठाया तो सीएम ने उन्हें रोकने की कोशिश की।


नैना ने कहा “यदि आप नहीं सुनोगे तो एक हिंदुस्तानी औरत की इज्जत होती है उसका दुपट्टा; और ये रहा मेरा दुपट्टा आपके कदमो में।”  


आनन-फानन में महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें मंच से नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार, उसके पति राजीव झोरड़ पर कथित तौर पर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हमला किया गया था।

You may like these posts

Comments

सबसे ज्यादा पढ़ी गई ख़बर