हुक्का पीने वालों के लिए बुरी ख़बर, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अब इन जगहों पर नहीं पी सकेंगे हुक्का

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर अब 25 मिनट में होगा पूरा, जल्द शुरू होगा 32 KM लंबा हाईवे चंडीगढ़: हुक्का पीने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल हरियाणा के पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का पूरी तरह से बैन कर दिया गया ...

चंडीगढ़: हुक्का पीने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल हरियाणा के पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। 

राज्य के गृह विभाग ने इसको लेकर ऑर्डर जारी कर दिए हैं। गृह सचिव टीवीएसएसन प्रसाद की ओर से जारी ऑर्डर में फ्लेवर्ड हुक्के को नुकसानदायक बताया गया है। इसलिए सभी पुलिस कमिश्नरों के साथ जिलों के DC को ऐसे पब-बारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 

वहीं यह भी बताया गया है कि हरियाणा के ट्रेडिशनल हुक्के पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी।

हरियाणा से पहले गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड में हुक्के पर बैन लगा चुके हैं।

सरकार ने 2 हफ्ते पहले लगाई थी रोक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो सप्ताह पहले एक जनसभा के दौरान हरियाणा में कॉमर्शियल हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। 

सीएम के इस ऐलान के बाद गृह विभाग की ओर से हुक्का बार पर लगे प्रतिबंध के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 

इसके मुताबिक राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लब में तंबाकू के साथ फ्लेवर्ड हुक्का पिलाने पर प्रतिबंध रहेगा।

कई जिलों में परोसा जा रहा हुक्का

गृह सचिव टीवीएसएसन प्रसाद की ओर से जारी ऑर्डर में लिखा गया है कि राज्य के कई जिलों में तंबाकू व फ्लेवर्ड हुक्का परोसा जा रहा है। 

कई जगह तंबाकू के साथ प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाए जाते हैं। यह भी सामने आया है कि स्वाद बढ़ाने के लिए हुक्के में कई तरह की जड़ी-बूटी मिलाई जाती हैं। 

युवाओं को बहला-फुसलाकर इसका चस्का लगाया जाता है, जो बाद में आदत में बदल जाती है।

इन जहरीलें पदार्थों को मिलाया जाता है

ऐसे स्वाद वाले हुक्के का धुएं में कार्बन मोनो आक्साइड (CO) और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (PAH), वाष्पशील एल्डिहाइड और भारी धातुएं होती हैं। 

इसका सीधा असर हृदय पर पड़ता है। इससे फेफड़े के रोग भी बढ़ते हैं। आगे चलकर यह भी गंभीर बीमारियों का कारण बनती है। ऐसे इन फ्लेवर्ड हुक्का को भी परोसने में पाबंदी रहेगी। 

किसी भी होटल, रेस्तरां व क्लब में तंबाकू व फ्लेवर्ड हुक्का परोसा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment