अभय चौटाला का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर होंगे 2 डिप्टी सीएम

Naya Haryana: हरियाणा में अगले साल चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव है। ऐसे में इनेलो अपने आप को फिर से खड़ा कर रही है। काफी हद तक इनेलो महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने इनेलो को एक बार फिर जीवित भी कर ...

Abhay Chautala


Naya Haryana: हरियाणा में अगले साल चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव है। ऐसे में इनेलो अपने आप को फिर से खड़ा कर रही है। काफी हद तक इनेलो महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने इनेलो को एक बार फिर जीवित भी कर दिया है।

अभय चौटाला आगामी चुनाव को लेकर पिछले एक साल से लगातार जनता के बीच में है। बुधवार को अभय चौटाला ने मीडिया से बात की और बड़ा ऐलान किया। 

चौटाला ने मीडिया से बात करते बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2024 में इनेलो की सरकार बनती है तो राज्य में 2 डिप्टी सीएम होंगे। एक बैकवर्ड क्लास से और दूसरा एसी क्लास से बनाया जाएगा।

साथ ही अभय चौटाला ने आगामी चुनाव को लेकर ये भी ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव में इनेलो इस बार 11 पंचायत प्रतिनिधि को टिकट देगी।

इसके अलावा अभय चौटाला ने गठबंधन सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने खट्टर सरकार पर 9 साल में 9 बड़े घोटालों का आरोप लगाया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment